ट्रंप की भविष्यवाणी करने वाले ने कहा- 13 मई से होगा विश्व युद्ध

13 अप्रैल से 13 मई के बीच कई तरह की अजीबोगरीब खबरें आएंगी.

639
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सैकड़ों शक्तियां टकराएंगी
विलियगस ने नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का भी समर्थन किया है. नास्त्रेदमस ने कहा था कि एक साथ सैकड़ों शक्तियां टकराएंगी और काफी संख्या में मौतें होंगी. विलियगस ने यह भी कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति असद की बम विस्फोट में मौत हो जाएगी

भविष्यवाणी के मुताबिक 13 अप्रैल से 13 मई के बीच कई तरह की अजीबोगरीब खबरें आएंगी. उनका कहना है कि झूठी सूचनाओं पर आधारित हमलें की खबरें भी आएंगी. इनमें उत्तरी कोरिया और सीरिया से जुड़ी खबरें अधिक होंगी.

देखें वीडियो –

2 of 2

Loading...
Loading...