विधायक ने आगे कहा, “तस्लीमा नस्रीन आयी, कहां है, कहां है, किसी को नहीं मालूम। ये भी आ गईं। अरे हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान हम 25 करोड़ हैं न, तुम 100 करोड़ हो न। तुम तो हमारे से इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिये पुलिस को हटा लो, बता देंगे, किसमें कितनी हिम्मत है। एक सौ क्या, एक हजार क्या, एक करोड़ नामर्द मिलकर भी कोशिश कर लें तो एक को भी पैदा नहीं कर सकते। ये लोग हमसे मुकाबला नहीं कर सकते। जब मुसलमान भारी पड़ा, तो इन नामर्दों की फौज आ जाती है…”
देखे विडियो
ये बात थोड़ी पुरानी है लेकिन फिर भी! कई लोग सोचते हैं की – ओवैसी ने खुले आम किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि सारे हिन्दुओं को खुले आम, सफाया करने की धमकी दे डाली थी – लेकिन क्या किसी ने उसे सबक सीखने की कोशिश की?