अगर भारत से पुलिस को हटा लिया जाये तो 15 मिनट के अंदर यहां के 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं का खात्मा कर सकते हैं।” यह बयान किसी आतंकी संगठन से नहीं , बल्कि ओछी मानसिकता रखने वाले आंध्र प्रदेश के एक विधायक ने पिछले सप्ताह आयोजित जनसभा में दिया था।
यू-ट्यूब पर एक 15 मिनट का वीडियो ट्रेंड कर रहा था । इस वीडियो में आंध्र प्रदेश की पार्टी एमआईएम के नेता व विधायक अकबरुद्दीन ओवाइसी ने अदीलाबाद के निर्मल इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदुओं और मुसलमानों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला भाषण में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खरी-खोटी सुनायी। उन्होंने कहा, “ऐसे मोदी बहुत आये, चले गये। आज लोग बोल रहे हैं मोदी गुजरात जीत गया, वजीर-ए-आजम बन जायेगा। देखते हैं कैसे बनता है। लोग मुसलमान को डरा रहे हैं, अरे मोदी है, मोदी है। कैसा मोदी, किधर का मोदी। आजा बाबा एक मरतबा हैदराबाद आ जा, बता देंगे। ”