इस व्यक्ति की ‘खुद्दारी’ देखकर,आप भी करेंगे इसके हौसलों को सलाम !

तो आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बताने जा रहे है जिनके हौसले के बारे में जानकर आप भी उन्हें सलाम करेगें।

अक्सर किसी दुर्घटना का शिकार होने के बाद व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति अस्थिर हो जाती है, परन्तु विपरीत स्थिति में साहस का परिचय देने वाला ही असली योद्धा कहलाता है। महात्मा गांधी का कहना था कि ‘शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है यह एक अदम्य इच्छा से आती है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता की शारीरिक क्षमता का होना भी जरूरी है, पर उससे कही ज्यादा जरूरी मन की शक्ति और इच्छा का होना है, तो आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बताने जा रहे है जिनके हौसले के बारे में जानकर आप भी उन्हें सलाम करेगें।


“जिंदगी की जंग में हार मानकर बैठ जाया नहीं करते, इस जंग में मिलीं ठोकरें हमे चलना सिखाती हैं, जख्मों की टीसें जीत का हौसला बढ़ाती हैं।“ कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले यह शख्स।

आगे देखे वो वीडियो जिसको शेयर किये बिना कोई रह नहीं सकता