IIT के छात्र ने केजरीवाल के गाल पर जड़ा तमाचा ..पढ़े पूरी खबर ..

केजरीवाल के नाम एक IIT के इंजीनियर का खुला पत्र

6180
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आप जानते भी है EVM कैसे काम करता है? EVM एक Stand-alone मशीन है, इसका बाहर की दुनिया से कोई नाता नहीं, इसे Software के माध्यम से हैक करना तो लगभग नामुमकिन है| हाँ अगर कोई जाके चिप बदल आये तो संभव है, इसको रोकने के लिए भी चुनाव आयोग आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाता है| आप एक हारे हुवे राजनेता के रूप मैं EVM पर प्रश्न उठायें पर एक “IIT का इंजीनियर” होने के नाते नहीं|

वैसे एक सत्य ये भी है की कोई IIT का हो जाने मात्र से अच्छा इंजीनियर नहीं हो जाता| अच्छे इंजीनियर तो वो है जिन्होंने EVM जैसी मशीन बनायीं , और इसका एक एक हिस्सा पूर्ण रूप से भारतीय बनाया ताकि किसी विदेशी को भी न पता चल पाए की EVM कैसे काम करती है | एक हिंदी न्यूज़ चैनल के जाने मने पत्रकार रजत शर्मा ने आपको IIT का Manufacturing Defect करार दिया | कुछ तो शर्म करो, IITs की कितनी बेज्जती करवाओगे| खैर फिर भी आप को लगता है कि EVM हैक हो सकती है तो ये गधे की तरह ढेंचू ढेंचू करना बंद करो | चुनाव आयोग ने निमत्रण दिया है, आप भी जाएँ , आपके 10 में से कोई 1 तरीका लगाएं , EVM हैक करें और जनता को सिद्ध करें | एक बार हैक करके दिखाओ, फिर कहो मैं IIT से हूँ तो हमें भी अच्छा लगेगा की IIT के मेकेनिकल इंजीनियर ने Electrical , इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल साइंस, आईटी इंजीनियर सब को गलत साबित कर दिया| देश का भी भला होगा, पता तो चलेगा की सिस्टम में क्या बदलाव जरुरी है इसे और फुलप्रूफ बनाने के लिए| पर इंजीनियर होने के बावजूद भी आप पुरानी और भी घटिया बैलट पद्धति से चुनाव की मांग कर रहे, ये तो पूरी इंजीनियर कम्युनिटी के लिए शर्मनाक है| इंजीनियर टेक्नोलॉजी के मामले में कभी पीछे मुड़ के नहीं देखते|

2 of 2

Loading...
Loading...