आप जानते भी है EVM कैसे काम करता है? EVM एक Stand-alone मशीन है, इसका बाहर की दुनिया से कोई नाता नहीं, इसे Software के माध्यम से हैक करना तो लगभग नामुमकिन है| हाँ अगर कोई जाके चिप बदल आये तो संभव है, इसको रोकने के लिए भी चुनाव आयोग आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाता है| आप एक हारे हुवे राजनेता के रूप मैं EVM पर प्रश्न उठायें पर एक “IIT का इंजीनियर” होने के नाते नहीं|
वैसे एक सत्य ये भी है की कोई IIT का हो जाने मात्र से अच्छा इंजीनियर नहीं हो जाता| अच्छे इंजीनियर तो वो है जिन्होंने EVM जैसी मशीन बनायीं , और इसका एक एक हिस्सा पूर्ण रूप से भारतीय बनाया ताकि किसी विदेशी को भी न पता चल पाए की EVM कैसे काम करती है | एक हिंदी न्यूज़ चैनल के जाने मने पत्रकार रजत शर्मा ने आपको IIT का Manufacturing Defect करार दिया | कुछ तो शर्म करो, IITs की कितनी बेज्जती करवाओगे| खैर फिर भी आप को लगता है कि EVM हैक हो सकती है तो ये गधे की तरह ढेंचू ढेंचू करना बंद करो | चुनाव आयोग ने निमत्रण दिया है, आप भी जाएँ , आपके 10 में से कोई 1 तरीका लगाएं , EVM हैक करें और जनता को सिद्ध करें | एक बार हैक करके दिखाओ, फिर कहो मैं IIT से हूँ तो हमें भी अच्छा लगेगा की IIT के मेकेनिकल इंजीनियर ने Electrical , इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल साइंस, आईटी इंजीनियर सब को गलत साबित कर दिया| देश का भी भला होगा, पता तो चलेगा की सिस्टम में क्या बदलाव जरुरी है इसे और फुलप्रूफ बनाने के लिए| पर इंजीनियर होने के बावजूद भी आप पुरानी और भी घटिया बैलट पद्धति से चुनाव की मांग कर रहे, ये तो पूरी इंजीनियर कम्युनिटी के लिए शर्मनाक है| इंजीनियर टेक्नोलॉजी के मामले में कभी पीछे मुड़ के नहीं देखते|