वहीं प्योंगयांग यानी नार्थ कोरियों के वाइस मिनिस्टर हान सॉन्ग रयोल ने ट्रंप पर तनाव पैदा करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह ऐसा चाहते हैं तो हम युद्ध के लिए तैयार हैं.इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखेगा और जब उनके नेताओं को सही लगेगा, इनका परीक्षण किया जाएगा.दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि कोई उत्तर कोरिया को उकसाता है तो उसे कीमत चुकानी होगी. यानी उसको परमाणु हमले का और परमाणु युद्ध का सामना करना पड़ेगा.
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया अपने संस्थापक किम इल संग की जयंती के मौके पर आयोजित नैशनल डे पर न्यूक्लियर हथियारों की लॉन्चिंग कर सकता है.दरअसल, उत्तर कोरिया को लगता है कि अमेरिका जिस प्रकार कोरियाई प्रायद्वीप में दखल दे रहा है, उससे यहां किसी भी वक्त युद्ध भड़क सकता है. क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है, जहां बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर हथियार हैं.यदि अमेरिका का दखल बढ़ता है तो आने वाले वक्त में युद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं और फिर इससे अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापना भी अछूता नहीं रहेंगे.