बड़े बड़े मौलवी,नबी परेशान है इस महिला की धमकी से ..आखिर ऐसी क्या धमकी देदी इस महिला ने

जब वह मंगलवार को दोबारा ससुराल वापस आई तो ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। तब से वह घर दरवाजे पर बैठी है।

4430
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पति और ससुराल वालों की तरफ से घर में न घुसने देने पर एक मुस्लिम महिला ने अपने परिवार वालों को हिंदू धर्म अपना लेने की धमकी दी है। बुलंदशहर की रिहाना (30) का निकाह 2012 में जमालपुर के मोहम्मद शरीफ से हुआ था। कुछ महीने पहले पति से लड़ाई होने के बाद वह अपनी चार साल की बच्ची को लेकर माता-पिता के घर चली गई थी।

 

जब वह मंगलवार को दोबारा ससुराल वापस आई तो ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। तब से वह घर दरवाजे पर बैठी है। बुधवार को महिला की मदद करने हिंदू महासभा के स्थानीय नेता जमालपुर पहुंचे। इस कारण इस मुस्लिम इलाके में तनाव बढ़ गया है। हालांकि महिला ने साफ किया है कि यह तीन तलाक का मामला नहीं है।

आगे जानिए क्या कहना है मुस्लिम महिला का 

1 of 2

Loading...
Loading...