आज नतीजों का दिन है. 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. रविवार को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिन सीटों के नतीजे आज आने हैं, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश-भोरांजी और सिक्किम- अपर बुरटुक शामिल है.
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. यहां बीजेपी आगे हैं और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी के सामने इस सीट को बचाने की चुनौती है. इसके अलावा माना जा रहा है कि यह परिणाम आने वाले दिनों में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं की मंशा का कुछ हद तक अहसास कराने वाला होगा. इस चुनाव परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हैं.