भारत एक बहुत ही कमाल का देश है। यहां लोगों को खुशियां मनाने का बस एक बहाना चाहिए। जब देखो कहीं भी डांस करना शुरू कर देते हैं। यहां तो बुजुर्ग लोगों की मौत पर भी लोग ढोल नगाड़े बजाकर डांस करते हैं। जब ऐसे मौके पर डांस किया जा सकता है तो शादी विवाह और अन्य मौकों पर क्यों नहीं। सही कहते हैं कि गीत-संगीत और नृत्य लोगों के तनाव को कम करके उन्हें खुशी देने का काम करते हैं।
शादियों में किया जाने वाला डांस होता है कमाल:भारत में हर समय शादियां होती हैं और कोई भी शादी बिना डांस के पूरी नहीं होती है। कुछ-कुछ शादियों में डांस का कार्यक्रम कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। जबकि कुछ शादियों में डांस केवल शादी के दिन ही किया जाता है। जिन शादियों में डांस का कार्यक्रम पहले भी किया जाता है, वह कमाल का होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही डांस का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहेगा।
स्टेज पर जाते ही लड़कियों ने लगा दी आग: