‘ड्यूटी टाइट करें हैं डीएम, योगी जी बन गईले सीएम , सुने बिना नही रह पायेगे आप ऐसा गीत बनाया है इस भोजपुरी गायक ने

'ड्यूटी टाइट करें हैं डीएम, योगी जी बन गईले सीएम...' भोजपुरी गानों में छाए आदित्यनाथ

1557
Share on Facebook
Tweet on Twitter

‘ताहे दिल से वेलकमबा जोगी आदितनाथ जी के यूपी के सीएम बन गईले, हो अच्छा भईले…’ यह बोल हैं भोजुपरी गीतकार गोविंद विद्यार्थी के उस एल्बम के जो इन दिनों पूर्वी यूपी में धूम मचाए हुए हैं. मार्च में योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया गया था जिसके बाद से वह लगातार अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैंl

राजनीतिक खेमे में ही नहीं, योगी आदित्यनाथ के चर्चे भोजपुरी गीतों में भी हो रहे हैं. कई गीत उन्हें सीएम बनने की बधाई देने के लिए लिखे गए हैं तो कुछ गीतों को उनके द्वारा लिए गए फैसलों के लिए पिरोया गया है. सोशल मीडिया पर भी आदित्यनाथ से जुड़े ऐसे ही कुछ भोजपुरी गीत ट्रेंड कर रहे हैंl योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी रोमियो स्कॉड की तैनाती पर भी एक संगीत वीडियो बनाया गया है जिसके बोल कहते हैं  ‘लागी झटका जोर के…फुल एक्शन में बा योगी सरकार.’ मीडिया में चर्चा तक तो ठीक था लेकिन जब लोकप्रिय मनोरंजन साधनों के तहत भी इस कदर चर्चा होने लगे, तो यकीनन योगी आदित्यनाथ के लिए जनता को निराश करने की कोई वजह नहीं दिखाई देती.
सुने गाना

 

योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी रोमियो

स्कॉड की तैनाती पर भी एक संगीत वीडियो बनाया गया

Loading...
Loading...