यूपी की योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिये कदम उठा रही है उनके साथ छेड़छाड़ रोकने के लिये एंटी रोमियो स्क्वाड तक बना डाला। पर महिलाओं के साथ अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा। यूपी के आजमगढ़ में एक छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।
बताया गया है कि गंम्भीरपुर थानाक्षेत्र के अमेठी गांव निवासी 15 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा एक अप्रैल को बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित स्कूल जा रही थी। रास्ते में मिर्जापुर ठेकमा गांव में एक पोल्ट्री फार्म वर्षो से बंद पड़ा है। दो बाइक पर सवार पांच युवक छात्रा को अगवा कर पोल्ट्रीफार्म में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप में पोल्ट्री फार्म के मालिक का बेटा भी शामिल रहा।
वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाए
Loading...
Loading...