Trending Now
आपके भी उड़ जायेंगे होश जब देखेंगे ये विडियो,,, आखिर अपनी ही शादी में कैसे हो गयी दुल्हे की मौत…
पाकिस्तान ने कहा की आतंकी है हाफिज सईद,,,जेहाद के नाम पर दहशत फैला रहा है देखिये विडियो
एक अनोखा विवाह -एचआईवी से पीड़ित युवक-युवती ने एक-दूसरे को चुना अपना जीवनसाथी, रीति-रिवाज से हुआ विवाह
तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी से खार खाए कंसॉर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान कर दिया हैl और साथ ही और भी कई कठोर निर्णय लेने की धमकी भी दी है l
इतना ही नहीं अगर तेल कंपनियों ने इसके बाद भी सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंपों को रात में भी बंद रखा जाएगा. इस फैसले के लागू होने के बाद देश भर में करीब 53 हजार पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को केवल दिन के समय ही पेट्रोल और डीजल मिल सकेगा. इससे तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर माह तेल कंपनियों को होने वाले करोड़ों रुपए का मुनाफा भी प्रभावित होगा.
loading...