शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जब किसी महिला या लड़की के साथ किसी ना किसी अपराध की कोई खबर ना देखी जाती हो | हमारे समाज जहां एक तरफ बहनों और बेटियो के सम्मान करने की उनकी रक्षा करने की बहुत बाते की जाती हैं वही दूसरी तरफ यदि कोई महिला या लड़की संकट में हो तब सब मानो मूकदर्शक बनकर खड़े हो जाते हैं और इसके परिणामस्वरूप किसी महिला या लड़की के साथ ऐसा घिनोना काम करने वालो के हौसले बुलंद हो जाते हैं और वह समाज को शर्मसार करने से बाज नही आते हैं |
सोशल मिडिया पर इसी की एक बानगी एक वीडियो के रूप में देखने को मिली जिसने समाज को शर्मसार कर के रख दिया |इस वीडियो में एक लड़की के साथ एक नहीं दो भी नहीं बल्कि एक साथ 15 से 20 वहशी दरिंदो ने ऐसी हरकत कर डाली जिसको देखकर किसी को भी क्रोध आ जाए वह उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर करते हैं और वो लड़की मदद के लिए चीख पुकार करती हैं और बहुत से लोग उसकी मदद करने के बजाय इस तमाशे के आनंद ले रहे हैं | सोशल मिडिया की एक साईट पर छपी इस खबर को देखकर पता चला हैं की यह पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर का हैं | सूत्रों के अनुसार इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की नींद जागी है ! किन दरिंदो ने इस लड़की के साथ हैवानियत का नंगा खेल खेल अगले पेज पर वीडियो में देखिये….