आखिर क्यों योगी आदित्यनाथ और मनोहर पर्रीकर ने नहीं दिया है अभी तक सांसद पद से इस्तीफ़ा ..

आखिर भेद खुल ही गया क्यों नही दिए गए इस्तीफे अभी तक ..

4148
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अब अगर हम पांच लाख 53 हजार में से बीस हजार वोट कम करते हैं तो ये आंकड़ा पहुंचता है पांच लाख 33 हजार. ये जीत के आंकड़े पांच लाख 49 हजार से करीब 16 हजार कम हैl वैसे बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्ये के अभी तक लोकसभा से इस्तीफे नहीं करवाए हैं. इसी तरह मनोहर पर्ररिकर भी राज्यसभा में बने हुए हैं. राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के वोट की कीमत 708 है. तीन इस्तीफे नहीं करवा के बीजेपी ने करीब 2100 वोटों की व्यवस्था कर ली है. अब उसकी नजर 16 हजार वोटों पर हैंl

9 अप्रेल को जिन 12 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है उनके वोटों की कुल कीमत करीब 4 हजार बैठती है. बीजेपी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने की है ताकि वो 16 हजार के अंतर को कम कर सके. यही वजह है कि एक एक सीट पर बीजेपी ने पूरा जोर लगा रखा है.

3 of 3

loading...