Trending Now
संसद परिसर में गुरुवार उस समय कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया जब किसी हमले के मद्देनजर बजने वाला अलार्म बज गया। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी लोग अपनी अपनी जगहों पर पोजीशन में नजर आए। जवान बंदूक ताने पोजिशन में खड़े हो गए। परिसर में मौजूद सांसद भी घबरा गए। जानकारी के अनुसार संसद के गेट से अचानक एक अज्ञात वाहन टकरा गया।
वाहन के गेट से टकराते ही पूरे परिसर में किसी हमले के मद्देनजर बजने वाला अलार्म बज उठा और सभी लोग सुरक्षित स्थान की जाने लगे। उधर, दूसरी तरफ संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों के लोगों ने भी अपने हथियार तानकर मोर्चा संभाल लिया और किसी हमले की आशंका के चलते पोजिशन में खड़े हो गए। इस पोजिशन में हथियार लेकर कुछ मिनटों तक सभी सुरक्षा कर्मी अपने अपने स्थान पर खड़े रहे। बाद में जब यह बाद साफ हुई कि यह एक मामूली दुर्घटना है तब जाकर सभी सुरक्षाकर्मियों ने पोजिशन बदली और हथियारों के साथ फिर मुस्तैद खड़े हो गए।
आगे जानिए कितने कितने मिनट तक हुई गोला बारी
loading...