रजत शर्मा ने केजरीवाल की लगा दी क्लास, मुंह छुपाना पड़ा केजरी को !

आपने कभी भी रजत शर्मा को इस तरह के तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए नहीं देखा होगा

5079
Share on Facebook
Tweet on Twitter

केजरीवाल को बताया ‘मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट’ –

रजत शर्मा ने एक ओर तो IIT के छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रशंसा की तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने केजरीवाल के जमकर मजे भी लिये। रजत शर्मा ने कहा IIT में कुछ अपवाद भी रहे हैं! अरविंद केजरीवाल जैसे अपवाद, जिन्होंने IIT की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि कैसे मैने अरविंद केजरीवाल को जब आप की अदालत में आमंत्रित किया गया था, तो केजरीवाल मुझसे नाराज हो गए थे। लेकिन इस बार रजत शर्मा ने न केवल केजरीवाल पर कुछ कठोर टिप्पणियां कीं, बल्कि उन्हें IIT का ‘मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट’ भी कहा। रजत शर्मा की बात सुनकर संगोष्ठी में उपस्थित IIT के छात्रों ने ताली और सीटी बजाकर उनकी सराहना की।

2 of 3

loading...