मां के मंदिर के ये रहस्य जानकर हो जाएंगे दंग!

मां कामाख्या के इस मंदिर के अनेक रोचक तथ्यों और चमत्कारों में से एक

4038
Share on Facebook
Tweet on Twitter

तीन दिन बाद मंदिर के दरवाजे खोले जाने पर यह वस्त्र माता के रज से लाल रंग से भीग जाता है। जिसे भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। कामाख्‍या मंदिर है तंत्र विद्या का सबसे बड़ा स्थल – कामाख्‍या मंदिर को तंत्र विद्या का सबसे बड़ा केंद्र माना गया है। यहां पर हर साल जून के महीने में अंबुवासी मेला लगता है, जिसमें देश के हर कोने से साधु-संत और तांत्रिक इकट्ठा होकर तंत्र साधना करते हैं।

इस दौरान मां के रजस्‍वला होने का उत्सव मनाया जाता है। मां के रजस्‍वला होने के समय ब्रह्मपुत्र नदी का पानी तीन दिन के लिए लाल रहता है। अगर संक्षेप में कहें तो यह मंदिर स्त्री की रचनात्मकता को प्रदर्शित तो करता ही है साथ ही साथ यह भी दर्शाता है कि स्‍त्री ही ब्रम्हांड की जननी है।

विडियो देखें –

3 of 3

loading...