मां के मंदिर के ये रहस्य जानकर हो जाएंगे दंग!

मां कामाख्या के इस मंदिर के अनेक रोचक तथ्यों और चमत्कारों में से एक

4038
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मां हर साल यहां होती हैं रजस्वला –
इस पीठ के संबंध में सबसे रोचक तथ्य यह है कि इस जगह पर मां का योनि भाग गिरा था, जिसके कारण माता हर साल यहीं तीन दिनों तक रजस्वला होती हैं। इस दौरान मंदिर को आम लोगों के लिए बंद रखा जाता है।

मंदिर में नहीं है देवी की मूर्ति –
क्योंकि, यहां पर देवी के योनि भाग की ही पूजा की जाती है, इसलिए इस मंदिर में देवी की मूर्ति ही रखी है। मंदिर के अंदर एक कुंड है, जिसे हमेशा फूलों से ढक कर रखा जाता है। इसी कुंड के पास एक मंदिर है जहां पर देवी की मूर्ति स्थापित है। इस पीठ को माता के अन्य सभी पीठों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

1 of 3

loading...