किंग कोबरा ने यूं बोतल से पिया पानी !

लंबे किंग कोबरा को लोग मारने या भगाने के बजाय बोतल से पानी पिला

1774
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाता है. अगर बात किंग कोबरा की हो तो जरा सोचिए मन में किस कदर डर पैदा हो जाता है. अक्सर होता है कि हम जब कभी सांप को देखते हैं तो उसे मारने की कोशिश करते हैं या जान बचाकर भागते हैं.

कर्नाटक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो वास्तव में हैरत में डालने वाला है. राज्य के उत्तरी इलाके में स्थित कइगा में कुछ लोगों ने सांप को मारने के बजाए उसे बोतल से पानी पिलाया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 28 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...