कौन कौन से देश है टॉप पर प्रोडक्ट के क्वालिटी के हिसाब से 100 नंबर के साथ जर्मनी पहले स्थान पर है ! 98 नंबर के साथ स्विट्ज़रलैंड दूसरे और 92 नंबर के साथ यूरोपियन संघ तीसरे स्थान पर है ! किस देश को कितने नंबर मिले है आइये देखते है !
चाइना ने अपने मेक इन चाइना के द्वारा पूरे विश्व में अपने मार्केट को फैला रखा है ! साथ ही साथ चाइना बड़े ब्रांड का कॉपी करके उसको सस्ते और घटिया प्रोडक्ट में बनाकर भी प्रसिद्द है ! और इस कारण वो पहले स्थान पर बना हुआ था ! जर्मनी ने भी 19 वी शताब्दी के अंत में अपने देश के बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट की डुप्लीकेट कॉपी करके सस्ते प्रोडक्ट बना कर इसको ब्रिटेन में बेचना शुरू कर दिया ! जिससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बिगाड़ गई ! इसके बाद ब्रिटेन ने देश को डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचाने के लिए “मेड इन” के स्लोगल की शुरुवात की ! और अब सभी देश अपने प्रोडक्ट के निर्माण के बाद मेड इन में अपने देश का नाम लिखते है !