प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट “मेक इन इंडिया” को अब विश्व में नई पहचान मिलने लगी है ! विश्व में अभी भी चाइना के “मेड इन चाइना” का बोलबाला है ! पर अगर क्वालिटी के हिसाब से बात की जाये तो भारत का पलड़ा अब भारी हो चुका है ! क्यूंकि चाइना के प्रोडक्ट कीमत के हिसाब से सस्ते और घटिया है और इसी कारण ये विश्व के बाजार में छाये हुये है ! पर गुणवत्ता और अच्छे निर्माण में भारत ने बाजी मार ली है !
एमआईसीआई -2017 के “मेड इन कंट्री इंडेक्स” ने एक आंकड़ा जारी किया है ! जिसमे इस एजेंसी ने भारत को चाइना से ज्यादा नंबर दिए है ! एजेंसी ने 49 देशो की एक लिस्ट बनाई है ! जिसमे यूरोपियन यूनियन और विश्व के अन्य देश भी शामिल है ! एजेंसी ने क्वालिटी (गुणवत्ता) और क्रेडिबिलिटी (विश्वनीयता) के आधार पर देशो को नंबर दिए है ! जिसमे भारत को 36 अंक और चाइना को 28 अंक मिले है ! चाइना भारत से 8 अंक पीछे हो गया है ! सूची में भारत 49 देशो की लिस्ट में 42 नंबर पर हो गया है और चाइना 49 नंबर पर !