जियो के होश उड़ाने आई ये कंपनी, महज 17 रुपये/महीना की दर पर देगी इंटरनेट सर्विस!

सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे को टक्कर देने की होड़ मची

1212
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बाजार में रिलायंस जियो ने डेटा के क्षेत्र में जंग छेड़ दी है. सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे को टक्कर देने की होड़ मची हुई है. 1 अप्रैल से जियो अपनी सेवाओं के लिए यूजर्स से पैसे लेगा. लेकिन इन सबके बीच ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. अब जल्द एक और कंपनी यूजर्स को तकरीबन 17 रुपये हर महीने की दर पर डेटा देने वाली है.

कनाडा की मोबाइल हैंडसेट मेकर कंपनी डेटाविंड 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डेटा का प्लान पेश करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी की अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की है, जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों में निवेश करेगी. सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए जानी जाने वाली कंपनी डेटाविंज ने देश में नेटवर्क सर्विस प्रोवआइडर बनने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डेटा सर्विसेज और टेलीनेटवर्क सर्विसेज की पेशकश कर सकेगी.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2Next

loading...