इस बेचारे को क्या पता था योगी जिंदाबाद कहना इतना महंगा पड़ेगा की जान देनी पड़ जाएगी

6936
Share on Facebook
Tweet on Twitter

‘योगी जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को सपा नेता ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव की है. पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे.

मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ान के रहने वाले भाजपा नेता मोनू सिंह का भाई नन्हे रविवार की रात ‘योगी जिंदाबाद’ का नारा लगा रहा था. वहीं से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति शिशुपाल सिंह (सपा नेता) ने नन्हे को गोली मार दी.

आगे देखिये क्यों मारा सपा समर्थको ने 

1 of 2

Loading...
Loading...