उन्होंने तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी की मदद ली। रिप्ले में दिखाई दिया कि हाथ में जाने से पहले गेंद जमीन पर लग चुकी थी। इसके चलते हेजलवुड नॉट आउट करार दिए गए। लेकिन तब तक मुरली विजय भारतीय ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और उन्होंने पैड्स तक पहन लिए थे। उन्हें वापस बुलाया गया।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियन ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और वे मुरली विजय के पवैलियन में जाने से नाराज़ दिखे। टीवी पर दिखाई दिया कि स्मिथ ने विजय को अंग्रेज़ी में धोखेबाज कहकर अपनी कर्सी पर बैठ गए लेकिन स्मिथ की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया की नजरों में आ गई। विशेष रूप से टि्वटर पर तो इस बारे में काफी ट्वीट किए गए।
In response to @BenHorne8 tweet. This is the video. pic.twitter.com/TiiClKS1BH
— Neroli Meadows (@Neroli_M_FOX) March 27, 2017
बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली है। हालांकि धर्मशाला टेस्ट बाकी मैचों की तुलना में शांतिपूर्ण रहा है। इसकी एक वजह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी हैं। कोहली चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हैं।