स्मिथ ने दी मुरली को गाली देखिये वीडियो में कैसे पकड़े

स्मिथ का हार के साथ रोना मन सानत के लिए दी गाली

2172
Share on Facebook
Tweet on Twitter

उन्‍होंने तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी की मदद ली। रिप्‍ले में दिखाई दिया कि हाथ में जाने से पहले गेंद जमीन पर लग चुकी थी। इसके चलते हेजलवुड नॉट आउट करार दिए गए। लेकिन तब तक मुरली विजय भारतीय ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और उन्‍होंने पैड्स तक पहन लिए थे। उन्‍हें वापस बुलाया गया।

स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियन ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और वे मुरली विजय के पवैलियन में जाने से नाराज़ दिखे। टीवी पर दिखाई दिया कि स्मिथ ने विजय को अंग्रेज़ी में धोखेबाज कहकर अपनी कर्सी पर बैठ गए लेकिन स्मिथ की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया की नजरों में आ गई। विशेष रूप से टि्वटर पर तो इस बारे में काफी ट्वीट किए गए।

बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली है। हालांकि धर्मशाला टेस्‍ट बाकी मैचों की तुलना में शांतिपूर्ण रहा है। इसकी एक वजह भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली भी हैं। कोहली चोट के चलते इस टेस्‍ट से बाहर हैं।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...