स्मिथ ने दी मुरली को गाली देखिये वीडियो में कैसे पकड़े

स्मिथ का हार के साथ रोना मन सानत के लिए दी गाली

2147
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ नतीजे के अलावा नोंकझों के लिए भी जानी जाएगी, ख़ासकर कप्तान स्टीव स्मिथ के बर्ताव के लिए। तीसरे टेस्ट में स्मिथ DRS के मामले में ड्रेसिंग रुम की मदद लेते पकड़ा गए थे और अब चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भी वह मुरली विजय को गाली देते सुने गए हैं और उनका ये वीडियो वायरल भी हो गया है।

दरअसल हुआ यूं कि तीसरे दिन के खेल के आखिरी घंटे में अश्विन की गेंद पर गली में खड़े विजय ने हेजलवुड का कैच लपक लिया। इस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी जश्‍न मनाने लगे। लेकिन अंपायर तय नहीं कर पा रहे थे कि कैच हुआ है या नहीं।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...