आप की रूह कॉप जाएगी इनके मनसूबे जानकर … शुक्र करे पकडे गये वर्ना आप भी

10009
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एसएसपी कुलगाम श्रीधर पाटिल ने बताया कि मॉड्यूल में शामिल युवकों से कहा गया था कि अगर वे आतंकी संगठन द्वारा चिह्नित किए गए कुछ लोगों को निशाना बनाते हैं तो उन्हें हिजबुल में बतौर सदस्य भर्ती किया जाएगा। एसएसपी के मुताबिक इस मॉड्यूल से अभी तक एक चाइनीज पिस्तौल व तीन कारतूस, दो एके-47 मैगजीन व पांच कारतूस तथा इंसास राइफल के 35 कारतूस और एक मैगजीन के अलावा आतंकी संगठन का साहित्य व अन्य सामान मिला है।
मंत्री के घर हमले की हिजबुल ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर सरकार के मंत्री फारूक अहमद अंद्राबी के पुश्तैनी मकान पर रविवार रात आतंकी हमले और पुलिसकर्मियों की राइफलें लूटे जाने के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को आतंकियों को पकड़ने के लिए वेरीनाग में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंत्री के घर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अपने आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस बीच हिजबुल मुजाहिदीन ने बयान जारी कर मंत्री के घर पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हमले तेज करने की धमकी भी दी है। श्रीनगर व अनंतनाग संसदीय सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे से आतंकियों ने रविवार रात मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मौसा व मंत्री के डुरु (अनंतनाग) स्थित पुश्तैनी मकान पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था। इसके बाद आतंकी वहां से पांच राइफलें लूट कर भाग गए थे। एक राइफल मंत्री के मकान से कुछ दूरी पर मिल गई, लेकिन अन्य की तलाश जारी है।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...