और उन में से एक लड़के को दबोच लिया ऐसा देख दुसरे लुटरे ने पीड़ित पर चाकू से हमले की कोशिश की जिस से पीड़ित की पकड़ ढीली पड़ गयी और वो चोर भागने में सफल होगये लेकिन इस बिच आशु ने हिम्मत दिखाते हुए उन की बाइक फिर से पकड़ ली आशु की इस हिम्मत को देख लुटेरे अपनी बाइक ही छोड़ कर भाग गये
जब बाइक पुलिस के हवाले की तो पता चला के बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी वैसे पुलिस के अनुमान के अनुसार बाइक चोरी की नहीं है और वो कोशिश कर रहे है जल्द से जल्द लुटेरे को पकड़ने की और इस्सी बिच पुलिस ने आशु की इस बहादुरी प्रसंशा की क्यों के जिस तरह से आज कल मोबाइल छिनने की वारदात बढती जा रही है ऐसे में पुलिस को उन लडको से काफी जानकारी मिल सकती है .
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
loading...