Trending Now
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इस दौरान हजरतगंज कोतवाली में लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। साथ ही उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था ठीक रखने और फरियादियों की हर हाल में सुनवाई के निर्देश दिए।
व्यवस्थाएं देखने आया हूं: इस दौरान उन्होंने कहा कि वो थाने की व्यवस्था देखने आए हैं। यहां सभी लोगों की फरियाद सुनी जाएगी और उत्तर प्रदेश में कानून का राज होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता के हित में हर कदम उठाए जाएंगे। योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदलने वाला है और यह तो केवल पहला निरीक्षण है आखिरी नहीं।’ लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में पुलिस का मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा।
आगे जाने क्या किया थाने में CM योगी आदित्य नाथ ने
loading...