राम मंदिर का नाम सुनते ही मौलवी जी शो छोड़ कर भागे !

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक #जफरयाब_जिलानी कैसे तिलमिलाए

5250
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता करानी वाली बात को लेकर एक  डिबेट के दौरान एंकर ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के कंवीनर जफरयाब जिलानी को खूब लताड़ा. जिसके बाद तिलमिलाए जिलानी शो छोड़कर चले गए. दरअसल  हम तो पूछेंगे में एंकर सुमित अवस्थी ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए बड़ा सा पैनल बुलाया हुआ था. जिसमें जिलानी समेत संघ विचारक राकेश सिंहा, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मुस्लिम चिंतक फहीम बेग और बाबरी कमेटी के सह संयोजक जफरयाब जिलानी शामिल थे.

जैसे ही यह डिबेट शुरु हुई तो राकेश सिन्हा ने कई तथ्यों का हवाला देते हुए बाबरी मस्जिद कमेटी पर आरोप लगाना शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कोर्ट की पहले हुई कार्रवाइयों में सबूतों के साथ साबित किया जा चुका है कि वहां पहले से राम मंदिर था. इसके बाद जब एंकर ने जिलानी से इसपर अपनी बात रखने के लिए कहा तो उन्होंने सिन्हा द्वारा दिखाए जा रहे तथ्यों को गलत ठहराया. जिलानी भी पिछली कार्रवाइयों का हवाला देते हुए कहने लगे कि वहां पहले से बाबरी मस्जिद का ढांचा था जिसे कोर्ट ने भी माना था. इसके बाद जैसे ही एंकर ने जिलानी से कुछ पूछना चाहा तो वह भड़क गए.

आगे देखे वो वीडयो जिस में मौलाना जी भाग रहे है 

1 of 2

loading...