मुस्लिम क्‍यों नहीं रखते मूंछ, क्‍या है इसके पीछे का रहस्‍य !

125716
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वैसे तो कहते हैं कि हिंदू धर्म ही सबसे पुराना और सनातन धर्म है। हिंदू धर्म में अनेक ग्रंथ और पुराण है जो विज्ञान से लेकर भविष्य में होने वाली घटनाओं को भी बतलाती हैं। ऐसा ही एक हिंदू ग्रंथ है भविष्य पुराण, जिस में इस्लाम का आना, उसका कारण और उससे जुड़ी घटनाओं का उल्लेख मिलता है। इस पुराण में लगभग 50,000 श्लोक थे लेकिन इस पुराण को मुगल शासनकाल मे जला दिया गया,

जब यह पुराण तक्षशिला विश्वविद्यालय में रखी गई थी जिसके कारण इस पुराण के कुछ अध्याय जल गए और केवल 129 अध्याय, लगभग 14000 श्लोक ही बचे। इस पुरान में इस बात का भी वर्णन था कि राजा हर्षवर्धन, अलाउद्दीन, तुगलक, तैमूर, बाबर और अकबर जैसे लोग आएंगे। इसी पुरान में ईसा मसीह के जन्म का भी वर्णन मिलता है।

Loading...
Loading...