देश के अलग अलग सट्टा बाजार में कुछ और ही चल रहा है , बीजेपी नहीं, ये पार्टी ये पहली पसंद

बेशक वोटों की गिनती शुरु होने और हार-जीत के परिणाम आने में कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन मोदी के होम स्टेट गुजरात ने

12494
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बेशक वोटों की गिनती शुरु होने और हार-जीत के परिणाम आने में कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन मोदी के होम स्टेट गुजरात ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के संकेत दिए हैं. गुजरात के सट्टा बाजार में सबसे ऊंचा भाव गठबंधन का है. मुम्बई, दिल्ली और मध्य प्रदेश का सट्टा बाजार भी गठबंधन की सरकार बनाते हुए ऊंचे भाव दिखा रहा है.


अगर सट्टा बाजार की मानें तो गठबंधन को सरकार बनाने लायक पूरा बहुमत मिल रहा है. गुजरात के सट्टा बाजार की बात करें तो सपा-कांग्रेस गठबंधन को 220-225 सीट मिल रही हैं. वहीं भाजपा को 100-103 और बसपा को 60 से 62 सीट मिल रही हैं. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश का सट्टा बाजार गठबंधन को 236 से 239 सीट, भाजपा को 77 से 80 और बसपा को 61-63 सीट पर जीत दिखा रहा है.

मायानगरी मुम्बई की बात करें तो यहां भी गठबंधन को आगे बताते हुए 270-225, भाजपा 95-100 और बसपा को 64 से 67 सीट पर जीत हासिल करना बता रहा है. दिल्ली का सट्टा बाजार भी भाजपा शासित तीन राज्यों की तरह से ही यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनते हुए मान रहा है.


अगर दिल्ली सट्टा बाजार के आंकड़ों पर निगाह करें तो गठबंधन को 229 से 233, भाजपा को 90 से 94 और बसपा को 65 से 68 सीट मिल सकती हैं. अब ये तो 36 घंटे बाद ही पता चलेगा कि यूपी में सरकार सट्टा बाजार के आंकड़ों से बनती है या फिर ओपिनियन पोल की तरह से ही सियासी पार्टियां सट्टा बाजार को भी गलत सबित करती हैं.

Loading...
Loading...