गर्भनिरोध के लिए हमारे पूर्वज क्या तरीका अपनाया करते थे?

7401
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पूर्वजों के गर्भनिरोध तरीके 

आज साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन हमारे पूर्वजों ने इस वैज्ञानिक दौर के शुरुआत से पहले हीं हर मर्ज की दवा ढूंढ निकाली थी.तभी तो उनके बनाए हर नियमों के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों हीं कारण निश्चित तौर पर निहित होते हैं. लेकिन आज हम पूर्वजों के बनाए नियमों की बात नहीं करेंगे बल्कि हम देखेंगे पूर्वजों के गर्भनिरोध तरीके -आखिर हमारे पूर्वज गर्भ निरोध के लिए किन तरीकों को अपनाया करते थे

1. टैंपॉन

आज के समय में महिलाएं जिस टैंपॉन का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान करती हैं, उसी टैंपॉन को इजिप्ट में गर्व निरोधक के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. इजिप्ट के लोग मानते थे कि टैंपॉन को प्राकृतिक जूसों जैसे नींबू इत्यादि में डुबोकर उपयोग करने से स्पर्म का असर नहीं होता और वह खत्म हो जाता है.

2. जंगली गाजर

चौथी सदी में यहां तक कि तीसरी सदी में भी जंगली गाजर की पैदावार काफी ज्यादा मात्रा में हुआ करती थी. और इस जंगली गाजर को हमारे पूर्वज सेक्स करने के बाद खाते थे. कहा जाता था कि ये गाजर गर्भ निरोधक का काम करता था. लेकिन उनका ये तरीका पूरी तरह विश्वसनीय नहीं था. इसलिए बाद में इसका उपयोग बंद कर दिया गया.

.आगे पढ़े पुरी जानकारी.

Loading...
Loading...