पीएम मोदी आज भारत के सबसे चर्चित शख्सियत है. उनके विशेष संबोधन “मित्रों” “मेरे प्यारे भाई-बहनों” जैसे शब्द व वाक्य भी लोगों के बीच मजाक के रूप में लिये जाते हैं. मोदी जी का भाषण हो या पहनावे का स्टाइल उनसे जुडी हर छोटी छोटी बातें काफी लोकप्रिय होती है.
आजकल हर कोई उनकी नकल बड़ी सरलता से उतार लेता है और सोशल मिडिया के प्लेटफोर्म से लोगो में खूब वायरल भी हो जाता है. आज ऐसा ही एक विडियो हम आपके लिए लाये है जिसमे एक छोटी सी बच्ची मोदी जी की मिमक्री करती हुई नजर आ रही है. इसे कुछ लोग अब तक का सबसे बेस्ट मिमक्री मान रहे है.
अगली स्लाइड पे देखें विडियो