इस आदमी ने अपनी मारुती 800 कार में किया कुछ ऐसा कि आप भी देख के हो जायेंगे दंग

आप भी इस मारुती 800 का वीडियो देख के हैरान रह जायेंगे

17666
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सभी कोअपनी पुरानी चीज़ों से बहुत लगाव होता है लेकिन एक समय के बाद हमें उन्हें अलविदा कहना पड़ता है। और कोई भी सामान तो सामान ही होती है जो एक समय के बाद खराब हो ही जाती हैं, हम इसके सम्बन्ध में कुछ नहीं कर सकते। लेकिन भारत के बहार एक अलग ही माज़रा है जिसमें लोग अपनी पुरानी चीज़ों को मॉडिफाइड करवाते हैं | कई चैनलों पर ऐसे कई शो भी आते हैं जिसमें किसी भी चीज़ को मॉडिफाइड करने की पूरी प्रक्रिया दिखाते हैं।

आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से जिन्होंने अपनी पुरानी मारुती 800 को एक नई चमचमाती हुई स्पोर्ट्स कार में बदल दिया है और बड़ी शान से उसे सड़कों पर भगा रहे हैं।

जगजीत सिंह पिछले 17 सालों से ऑटोमोबाइल के व्यापार में हैं और इन्होंने दिव्यांगों के लिए करीब 170 गाड़ियों को अलग रूप दिया है। जगजीत की हमेशा से ये इच्छा रही कि उनकी अपनी एक स्पोर्ट्स कार हो। उन्होंने इसके लिए बहुत अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने एक पुरानी मारुती 800 गाड़ी को बिल्कुल नए कलेवर में ढालकर एक स्पोर्ट्स कार बनाई।

अगली स्लाइड में देखे कैसी है उनकी नए कलेवर वाली 800 

Loading...

Loading...