जानिए इस प्रदेश में शादी से पहले संबंध बनाना क्यों है जरुरी नही तो…

आज के मॉडर्न सोसाइटी से मिलती जुलती है ये अनोखी प्रथा

18395
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हमारे भारत में शादी एक पवित्र बंधन होता है, हर जोड़ा शादी करते वक्त सात जन्मों तक साथ देने की कसम खाता है l शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है, पर क्या आप को पता है कि भारत में एक ऐसा प्रदेश भी है जहां शादी होने से पहले ही लड़कियों को लड़को से सम्बन्ध बनाना जरुरी होता है l

राजस्थान में रहने वाले एक आदिवासी जनजाति गरासिया की अनोखी परम्परा जान के आप चौंक जायेंगे l इस परम्परा के अंतर्गत युवा पहले पसंद की लड़की के साथ लिव-इन में रहते हैं। बच्चे पैदा होने के बाद ही दोनों को शादी के बंधन में बंधने की अनुमति मिलती है। इसके साथ ही दोनों के सम्बन्ध बनाने के बावजूद बच्चे नहीं हुए तो वे अलग-अलग हो जाते हैं फिर किसी और के साथ यौन सम्बन्ध में रह कर बच्चे पैदा करने की कोशिश करते हैं l

राजस्थान के उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में गरासिया जनजाति रहती है l इस जनजाति की अनोखी परंपरा आज के मॉडर्न सोसाइटी की लिव-इन से मिलती-जुलती है l यहां जवान होने के बाद लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं l इसके बाद बच्चे पैदा हो जाने पर ये शादी करते हैं l अधिकांश बार बच्चे पैदा होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के चलते ये शादी को टालते रहते हैं l कई बार 50 या इससे अधिक की उम्र में ये इस रिश्ते को अमली जामा पहनाते हैं l इस दौरान कई बार जवान बेटे और पोते भी इनकी बारात में शामिल होते हैं l

आगे पढ़े…विवाह मेले में लड़के कैसे लड़की को ले के भाग जाते है 

1 of 4

Loading...
Loading...