लीजिये लड़कियों ने खुद किया खुलासा, आखिर क्यों पहनती हैं टाइट कपड़े?

26500
Share on Facebook
Tweet on Twitter

ड़कों के दिमाग में लड़कियों को लेकर कई सवाल चलते रहते हैं। कभी उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से कुछ सवाल करने होते हैं, तो कभी वो अपनी पत्नी से कुछ पूछना चाहते हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में वे हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। वहीं कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जो लड़के हर एक लड़की से पूछना चाहते हैं।

जिनमें से एक सवाल यह है कि लड़कियां इतने टाइट कपड़े क्यों पहनती हैं? वैसे ये सवाल कुछ लड़कियों के दिमाग में भी आता है। इस सवाल के जवाब में, मैं अपने विचार के अनुसार कुछ नहीं कहने वाली हूँ। देश के स्ट्रीट इंटरव्यू स्पेशलिस्ट ‘QRT’ (Quick Reaction Team) ने अपने ऐसे ही एक स्ट्रीट इंटरव्यू में कुछ युवाओं से सवाल किया था कि लड़कियां जिम में टाइट कपड़े पहनकर क्यों आती हैं? आइये जानते हैं इन युवाओं ने इस सवाल का जवाब किस अंदाज़ में दिया।

इस बन्दे का कहना कि इस तरह से लडकियां चेक करना चाहती हैं कि उनके मूव्स काम कर रहे हैं या नहीं। इनका कहना है, अपना हॉट फिगर दिखाने के लिए करती हैं ऐसा। कुछ लड़कियों के लिए यह है ‘$*x अपील’ का जरिया ये जिम तो गई,

पर इन्होंने कभी टाइट कपड़े नहीं पहने ओह ऐसा! ‘टाइट कपड़े पहनेंगे तो लड़के ज्यादा देखेंगे’ वेट लूज़ करने के लिए होती हैं मोटीवेट, ये क्यूट है ये भाई का भी कहना है कि फिगर दिखाने के लिए करती हैं ऐसा इस तस्वीर को देखकर तो सारे जवाब सही ही लग रहे हैं

Loading...
Loading...