बेवफाई पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी कर बैठी एक अजीब हरकत
लोगों को लगता है कि जाद्तिया केवल महिलाओं के साथ ही होते हैl कुछ हद तक इसकी वजह यह है कि संचार माध्यमों और समाचारों में हम केवल यही देखते और सुनते है कि केवल महिलाओं के साथ ही हिंसा होता है, लेकिन यह पुरुषों के साथ भी हो सकता हैl पुरुषों के हिंसा से जुड़े आंकड़े बेहद कम है क्योंकि आमतौर पर वो इसके खिलाफ़ कोई शिकायत नहीं दर्ज़ करवाते लेकिन फिर भी देखा जाये तो आज के समय में भी अगर पुरुषों के साथ कुछ ऐसा होता भी है तो या तो लोग उनपर भरोसा नहीं करतेl ऐसा ही एक मामला चाइना से सामने आया हैl
चीन के हेनान प्रांत में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहाँ शांग्की शहर में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की बेवफाई से नाराज होकर उसका प्राइवेट पार्ट ही काट डालाl
दरअसल पांच बच्चों के पिता फेन ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका जैंग हुंग को एक अश्लील ईमेल भेजने के लिए अपनी पत्नी का मोबाइल इस्तेमाल किया था लेकिन वह अपना अकाउंट लॉग आउट करना भूल गया जिसके चलते पत्नी ने उसके सारे ईमेल पढ़ लिएl पति की बेवफ़ाईके बारे में पता होते ही गुस्से में आगबबूला पत्नी कैंची लेकर कमरे में गई और सोते हुए पति के लिंग के साथ हैवानियत दिखाते हुए…
जब पत्नी द्वारा काटे गये पति के लिंग को डॉक्टरों ने जोड़ा, तो पत्नी ने दुबारा लिंग काट उसे गायब कर दिया
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय फेंग लुंग को पता चला कि 32 वर्षीय उसका पति फेन का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर है, तो गुस्साई पत्नी ने कैंची से उसका प्राइवेट पार्ट काट दियाl इतना ही नहीं, जब डॉक्टरों ने सर्जरी करके पीड़ित का लिंग शरीर से जोड़ा तो उसकी पत्नी से वो भी बर्दाश नहीं हुआ और उसने घायल पति के साथ फिर से हैवानियत दिखाईl
आपको बता दें कि डॉक्टरों ने फेन के लिंग को सर्जरी करके शरीर से जोड़ दिया था, लेकिन गुस्सैल पत्नी अस्पताल में आई और फिर से उसका अंग काट दियाl इतना ही नहीं, उसने अपने पति का कटा हुआ प्राइवेट पार्ट हॉस्पिटल रूम की खिड़की से बाहर फेंक दियाlo
डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल के बाहर पीड़ित का प्राइवेट पार्ट खोजने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहेl उनका मानना है कि कोई कुत्ता या बिल्ली अंग को ले गया हैl ज्यादा खून बहने के कारण पीड़ित को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया हैl उसकी स्थिति स्थिर है, लेकिन वो सदमे में हैl