आप को तो पता ही है इन्सान आज कल तकनिकी से कितना घिर चुका है | चाहे वो घर के अन्दर का माहौल हो या बाहर, हर जगह वो किसी न किसी उपकरण से घिरा हुआ है | और आज कल सबसे अधिक कैमरा जो कि इंसान की जिंदगी का एक मुख्य अंग बन गया है। घर के बाहर, अॉफिस में, गलियों में, सड़कों पर हर जगह कैमरे को एक विशेष जगह दी गई है।
इन जगहों पर कैमरे लगाने का मतलब समझ आता है, लेकिन ‘टॉयलेट में कैमरा’ सुन कर थोड़ा अजीब लग रहा है। लेकिन ऐसा चीन में हुआ है और वहां के सरकार ने इसके लिए बड़ा कदम उठाया है जो थोड़ा हास्यपद है |
टिशू पेपर या टॉयलेट पेपर का नाम सुनते ही सभी के दिमाग़ में एक ही ख़्याल आता है, कि टिशू पेपर की कीमत ही क्या होती है? यूज़ करो और फेंको। लेकिन अगर कभी ऐसा हो कि आप किसी पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट यूज़ कर रहे हैं और वहां आपको टॉयलेट पेपर देने से मना कर दिया जाए, तो सोचिए उस कंडिशन में आप क्या करेंगे?