मैं अल्लाह के बारे में तुम सब से अधिक जानता हूँ ” बुखारी -जिल्द 1 किताब 2 हदीस 19 सईदुल खुदरी ने कहा कि, रसूल ने कहा कि, जन्नत में केवल उन्हीं लोगों को ऊंचा स्थान मिलेगा जो, अल्लाह के साथ मुझे भी आदर देंगे और मुझे चाहेंगे ” बुखारी -जिल्द 4 किताब 54 हदीस 478 । 2 -अल्लाह मुहम्मद को औरतें भेजता था “खौला बिन्त हकीम नाम की एक औरत रसूल के पास गयी, रसूल ने उस से सहवास कि इच्छा प्रकट की,
लेकिन आयशा को यह पसंद नहीं आया। इस पर रसूल ने कहा कि, आयशा क्या तुम नहीं चाहती हो, आल्लाह मुझे औरतें भेजकर मुझे ख़ुशी प्रदान नहीं करे। इस औरत को अल्लाह ने मेरे लिए ही भेजा है “। बुखारी -जिल्द 7 किताब 62 हदीस 48 । 3 -अल्लाह मुहम्मद का पक्ष लेता था “अब्ब्बास बिन अब्दुल मुत्तलिब ने कहा कि ,रसूल से मैंने सुना कि रसूल ने कहा अल्लाह हमेशा मेरा ही पक्ष लेता है .