रातों रात स्टार बनी गांव की एक लड़की जब अपने गांव पहुंची 10वीं की परीक्षा देने तो…

रातों रात स्टार बनी गांव की एक लड़की जब अपने गांव पहुंची 10वीं की परीक्षा देने तो...

5651
Share on Facebook
Tweet on Twitter

किसी को ज़िन्दगी इतनी जल्दी सब कुछ दे देती है कि समझ में ही नही आता कि वह व्यक्ति करे क्या ? अब यही पे देख लीजिए कुछ समय पहले तक गांव की एक भोली-भाली लड़की थी एक दम मस्तमौला सी, न कोई पढाई कि चिंता न किसी और की बस ज़िन्दगी मजे में चल रही थी लेकिन अब उसकी जिंदगी बदल चुकी है। उसे अब पूरा हिंदुस्तान जानता है।

 

जी हां, हम बात कर रहे हैं रिंकू राजगुरु की। ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट फेम यह लड़की इन दिनों 10वीं की परीक्षा दे रही है और जब रिंकू 10वीं की परीक्षा देने पहुंचीं, तो उनका फूलों से स्वागत किया गया। इतना ही नहीं, उनके स्वागत में स्कूल की प्रिंसिपल भी कुर्सी से खड़ी हो गईं। वाकई, स्टारडम का इससे अच्छा और कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता।

हम आपको बता दें कि रिंकू को अपने शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अगले स्लाइड में देखे विडिओ…

Loading...
Loading...