भारत के तेरहवें राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है l अपने बिदाई समारोह में उन्होंने अपने आप को भारत की संसद की ही उत्पत्ति बताया l प्रणब मुख़र्जी के बाद, नवनिर्वाचित पूर्व बिहार राज्यपाल, रामनाथ कोविंद भारत के राष्ट्रपति बनेंगे l वे भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे l रामनाथ कोविंद NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार थे l उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराकर राष्ट्रपति पद सुनिश्चित किया था l प्रणब मुख़र्जी की बात की जाए तो उनके बारे में एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है l यह खुलासा उनकी सालों पुरानी एक बुरी आदत से जुड़ा हुआ है l
दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी के बारे में एक दिलचस्प खबर सामने आई है l प्रणब मुख़र्जी अपनी स्मोकिंग की आदत को लेकर राजनेताओं और राष्ट्राध्यक्षों के बीच काफी प्रसिद्द थे l उनकी इसी आदत के कारण जब भी कोई उनसे मिलने आता था, तो एक स्मोकिंग पाइप भेंट स्वरुप भी लेकर आता था l
अब जब वो राष्ट्रपति भवन से विदा ले रहे है तो उनके बारे में दिलचस्प बातें सामने आ रही है l स्मोकिंग पाइप के प्रति उनके इस लगाव को देखते हुए देश-विदेश की गणमान्य हस्तियों ने उन्हें 500 से ज्यादा पाइप भेंट की है l
प्रणब मुख़र्जी ने इन पाइपों को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को दान कर दिया है l उनके मित्र और पत्रकार जयंत घोषाल ने यह जानकारी दी है l उन्होंने बताया की धूम्रपान छोड़ने के बाद भी प्रणब दा का स्मोकिंग पाइप के प्रति लगाव कम नही हुआ था l जयंत घोषाल, प्रणब दा को 1985 से जानते है l
जयंत घोषाल ने बताया की स्वास्थय कारणों से उन्हें धूम्रपान छोड़ने को कहा गया था l यही वजह है की वो अब निकोटीन रहित स्मोकिंग पाइप का इस्तेमाल करते है l जयंत घोषाल की माने तो प्रणब को सबसे पहला पाइप असम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देबकांत बरुआ ने भेंट की थी l
प्रणब मुख़र्जी का नया पता अब दिल्ली का 10, राजाजी मार्ग होगा l यह बंगला पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ए पी जे अब्दुल कलाम का भी था l प्रणब मुख़र्जी की आदतों को ध्यान में रखते हुए ही 10, राजाजी मार्ग में विशेष तौर पर एक पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष की भी व्यवस्था की जा रही है l यह दो मंजिला बंगला 10,776 वर्ग फीट में फैला हुआ है l