गुजरात प्रांत के गोधरा शहर में 27 फ़रवरी 2002 को हुए नरसंहार ने पूरे भारत के कान खड़े कर दिये थेl इस गोधरा कांड में गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन के एस-6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी जिसमे करीब 59 कारसेवकों की मौत हो गई थीl उन कारसेवकों की मौत के बाद पूरे गुजरात में साम्प्रादायिक दंगे होना शुरू हो गये थेl ये दंगा इतना भयानक था कि आज तक लोग उसे भुला नहीं पाए हैंl उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थेl उस कांड के बाद से ही नरेन्द्र मोदी की छवि मुस्लिम विरोधी बन गई थीl
इतना ही नहीं आज भी मुस्लिम समुदाय के लोग मोदी को उस नरसंहार के पीछे की वजह मानते हैंl जब मोदी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा तो उस दौरान भी मोदी के लिए मुस्लिमों को अपने विश्वास में लाना बहुत मुश्किल हो गया थाl इतना ही नहीं अभी भी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग मोदी के प्रति नफरत रखते हैं इस बात में कोई दोहराय नहीं हैl इसी नफरत का फायदा कुछ लोग अपने मतलब के लिए उठा रहे हैंl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुस्लिम बहुल इलाके मेवात में मोदी का नाम लेकर एक ऐसी अफ़वाह फैलाई जा रही है, जिसके बाद वहां के पूरे इलाके में दहसत का माहौल हैl इन दिनों मेवात के सरकारी स्कूलों में टीकाकरण अभियान चल रहा हैl इस अभियान के तहत वहां के सभी बच्चों को न्यूट्रीशन की दवाइयां दी जा रही हैl लेकिन वहां कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो बच्चों को स्वस्थ नहीं देखना चाहते और इसलिए मेवात में अफवाह उड़ा दी गई है कि ये सुईयां मोदी ने भिजवाई हैंl जिनका मकसद मुस्लिम समुदाय के बच्चों की संतान पैदा करने की क्षमता को खत्म कर देना हैl
ये अफवाह इतनी फ़ैल चुकी है कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को ये टीके नहीं लगवा रहा हैl सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस अफवाह के बाद बच्चों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया हैl मेवात में इस अफवाह के बाद दहशत का माहौल इस कदर है कि जब वहां के एक स्कूल में न्यूज़ चैनल वाले उस अफवाह की सच्चाई जानने के लिए पहुंचे तो पूरे स्कूल में शोर मच गया और सभी वहां से भागने लगेl कुछ बच्चे तो डर के कारण स्कूल की दीवारों के कूद के भागने लगेl
अलबर जिले के डिप्टी सीएमओ का इस घटना के बारे में कहना है कि हमने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस टीकाकरण अभियान को चलाया थाl लेकिन यहाँ कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये सुई भेजी है जिससे बच्चे नि:संतान हो जाते हैंl जैसे ही लोगों में ये अफवाह फैली है उसके बाद कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को ये टीका नहीं लगवा रहा हैl इस अफवाह के फैलने ने पूरा अभियान फेल हो गया हैl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अफवाह का कोई आधार नहीं है और इस अफवाह को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया हैl सोशल मीडिया पर चल रही इस अफवाह में दावा किया जा रहा है कि ये सुई मोदी ने भेजी है और इस सुई को लगाने से लड़का और लड़कियों में बच्चे पैदा करने की क्षमता ख़त्म हो जाती हैl हम बता दें कि ये केवल एक अफवाह है जिसका कोई आधार नहीं है और समाज के सभी लोगों का ये फर्ज बनता है कि वे सभी इस तरह की अफवाहों पर भरोसा ना करेंl