जैसा सब जानते है कि इस पूरे संसार में कई ऐसी जगह आपको मिल जाएगी जिनकी कुछ न कुछ विशेष प्रमुखताएं होl ऐसी ही एक जगह है थाईलैंडl जी हाँ थाईलैंड उन चुनिंदा जगहों में से एक ऐसी जगह है जिसकी टूरिज्म इंडस्ट्री पर्यटकों द्वारा कुख्यात सेक्स के लिए विश्व भर में ख़ासा बदनाम हैl अब अपने इसी कलंक को साफ़ करने के लिए थाईलैंड ने वादा किया है कि वह अपने कुख्यात सेक्स टूरिज्म इंडस्ट्री के इस दाग से जल्द छुटकारा पाने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगाl इसके साथ ही थाईलैंड जल्द एक ऐसा देश बनेगा, जिसमे न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं पयर्टन भी बिना किसी हिचकिचाहट के आसानी से घूमने आ सकेंगीl
आपको बता दें कि हाल ही में देश की पहली महिला पर्यटन मंत्री बनी कोबकर्न वातानाव्रांगकुल ने पिछले महीने ही एक साथ कई वेश्याघरों में पुलिस की छापेमारी के बाद अपना यह वादा दोहारयाl बता दें कि पुलिस ने कम उम्र की सेक्स वर्कर्स और मानव तस्करी की चिंताओं के बीच देश के कई वेश्याघरों में एक मुहीम के तहत ये ख़ास छापेमारी की थीl
महिला पर्यटन मंत्री कोबकर्न ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम थाईलैंड देश को एक गुणवत्ता वाले पर्यटन के रूप में विकसित करना चाहते हैं न की उसे सेक्स के लिए बदनाम करना चाहते हैl हम चाहते हैं कि हमारे देश से पूरी सेक्स इंडस्ट्री जड़ से खत्म हो जाए क्योंकि ऐसी चीजों के लिए पर्यटक थाईलैंड नहीं आते हैंl लोग यहां की खूबसूरत संस्कृति को देखने के लिए आते हैं न की सेक्स का आनंद लेने यहाँ दुनिया के कोनों-कोनों से आते हैl
खबरों के मुताबिक तमाम दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में वेश्यावृत्ित को सन 1960 से गैरकानूनी करार दिया जा चूका हैl मगर, बावजूद इसके इस गंदी इंडस्ट्री में एक लाख 20 हजार से भी अधिक सेक्स वर्कर शामिल हैंl अधिकारियों पर भी आरोप लगते रहे है कि वे इस बारे में सब कुछ जानते हुए भी अपनी आंखें बंद किए हुए हैl
लेकिन अधिकारियों पर लगते ये गंभीर आरोप शायद हाल ही सामने आये एक मामले से धुल जाएl जी हाँ हाल ही में थाईलैंड से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने न केवल प्रशासन को हिला दिया बल्कि इस बात का सबूत भी दे दिया कि अब देश को दागदार करने वालों को कानून नहीं बक्शेगाl
बता दें कि थाईलैंड के पटाया बीच पर स्थानीय पुलिस ने दो ब्रिटिश पर्यटकों को कथित तौर पर सेक्स करते हुए पकड़े जाने के गिरफ्तार कर लिया हैl सूत्रों की माने तो रविवार 23 जुलाई सुबह करीब 2:30 बजे इस कपल को बीच पर देखा गया थाl उसके बाद यह ब्रिटिश कपल सरेआम हजारों लोगों के बीच सीने तक पानी में डूबकर सेक्स करने लगेl
एक जानी-मानी ब्रिटिश वेबसाइट की माने तो जब स्थानीय लोगों इस जोड़े की ऐसी अश्लीलता देखी तो पुलिस को इस संबंध में सूचित किया जिसके बाद दोनों को पानी से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गयाl इसके साथ पुलिस पर भी ये आरोप लगा है कि पुलिस जोड़े को समुद्र से निकलने के बाद बिना कपड़ों के ही बीच पर ले गई जिस दौरान लोग उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहेl
हालांकि इन सबके बाद इस कपल को पटाया सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां इस जोड़े पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा जिसके तहत उनपर एक संगीन मामला दर्ज कर इन पर लगभग 2000 रुपये का जुर्माना किया गयाl
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया पर बातचीत में बताया कि हमें सुबह खबर मिली कि दो टूरिस्ट पटाया बीच पर निर्वस्त्र होकर घूम रहे हैं और साथ ही सेक्स भी कर रहे हैंl मामले पर तुरंत कार्रवाई कर हमने उन्हें पहले समुद्र से बाहर निकालकर कपड़े पहनाए और बाद में उन्हें हिरासत में लियाl हालांकि हिरास्त में लिए गए कपल ने पुलिस के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया हैl बता दें कि थाईलैंड का पटाया बीच पूरे विश्व में मशहूर टूरिस्ट स्पॉट में गिना जाता हैl