मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जियो के सहारे जब से मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में कदम रखा है तब दूसरी कंपनियों को काफी परेशानी हो रही है. बाकी की कम्पनियां अपने प्लान रेट्स में कटौती करने को मजबूर हैं लेकिन इसके बाद भी जियो के सामने कहीं नही ठहर रही हैं. ऐसे में कुछ दिन पहले ही ख़बर आयी कि अब मुकेश अम्बानी एक और धमाका करने जा रहे हैं जिसके बाद मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति आ सकती है. दरअसल 21 जुलाई को रिलायंस जियो की सालाना मीटिंग होती है और माना जा रहा था कि इस साल की बैठक में रिलायंस अपने बहुप्रतीक्षित 500 रुपये का फोन जोकि 4G फीचर से लैस है, लॉन्च कर सकता है.
यहीं नही यहाँ ये भी उम्मीद जताई जा रही थी कि रिलायंस जियो इस मीटिंग में उपभोक्ताओं के लिए कई और बड़ी घोषणाएं कर सकता है. माना जा रहा था कि इस बैठक में कुछ ऐसी भी घोषणाओं की जा सकती हैं जिसके बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर से हलचल मच सकती है और हुआ भी ऐसा ही.
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज आने वाले दो सालों में करीब 20 करोड़ फीचर फोन बेचने का प्लान कर रही है. कम्पनी चाहती है कि उसकी पहुँच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो और इसके लिए कंपनी अपने इस 4जी फीचर फोन की कीमत काफी कम रखने का प्लान कर रही है.
जियो 4जी फीचर फोन की जो खूबियां बताई गयीं उनके अनुसार
जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा
टचस्क्रीन नही है और अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट
2.4 इंच का कलर डिस्पले
वीडियो कॉलिंग, इंटरनेट टिथरिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा
ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) की सुविधा
लेकिन अब सामने आई इस फोन से जुड़ी सबसे बड़ी सच्चाई
दरअसल इस फोन की लॉन्चिंग के वक़्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से कहा गया था कि ये फोन फ्री में मिलेगा लेकिन इसकी उन बातों पर पर्दा डाले रखा गया जिससे आप पर असर पड़ सकता है. जैसे,
इस फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
जी हाँ जियो फोन पर दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप नहीं चलेगा. बताया जा रहा है कि इस फोन में व्हाट्सएप की जगह कंपनी का अपना एप ‘जियो चैट’ सपोर्ट करेगा.
कैमरा का लोचा
सिर्फ यही नहीं मुकेश अंबानी ने जियो के नए फोन को कम कीमत का सबसे एडवांस फोन बता डाला लेकिन इस फोन में कैमरा होगा या नहीं होगा? अगर होगा तो किस कैपैसिटी का होगा ये नहीं बताया या यूँ कहिये बताना उचित नहीं समझा.
फोन सिंगल सिम होगा या डुअल सिम इसकी भी जानकारी नहीं है
फोन में सिम होगी भी कि नहीं, होगी तो सिम इनबिल्ट होगी या ओपन होगी. ये बात भी साफ़ नहीं हुई है. इसके अलावा ये सस्ता फोन एक सिम को सपोर्ट करेगा या दो सिम को? ये बात भी शायद ही किसी को पता हो.
बड़ा सवाल प्रोसेसर
ये बात तो अप भी मानेंगें कि इतनी खूबियों वाले फोन का प्रोसेसर हाई क्वालिटी का होना जरूरी है. लोग जहाँ इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे वहीँ कंपनी की ओर से इसका कोई खुलासा नहीं किया गया. एक्सपर्ट के मुताबिक इतनी खूबियों से लेस होने के चलते इस फोन का प्रोसेसर स्मार्टफोन के जैसा होना चाहिए.