क्या आप भी जानते है आपके नाम से जुड़े पहले अक्षर के इस राज़ के बारे में

310
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जब कभी आपसे कोई पूछे कि आप कौन है तो आप उसे अपना नाम बताकर अपना परिचय देते है. इससे यह पता चलता है कि नाम ही आपकी पहचान है लोग आपको आपके नाम की वजह से पहचानते है. नाम और पहचान का रिश्ता केवल इंसान तक ही नहीं है बल्कि जगह, जीव जंतु, पक्षी, जल जीव, सजीव हो या निर्जीव सभी का अपना- अपना एक नाम है जिससे उनको पुकारा जाता है और उनके नाम के आधार पर ही उनकी पहचान इस दुनिया में कायम है और ऐसा कोई शख्स नहीं है जिसका नाम ना हो.

Source

जब भी किसी के नाम को पुकारा जाता है या फिर किसी को संबोधित किया जाता है तो सभी लोग इस बात को एकदम जान जाते है कि किस शख्स या चीज़ के बारे में बात की जा रही है. ये बात तो थी नाम की और नाम से पहचान की लेकिन क्या आप जानते हो कि आपके नाम का पहला अक्षर आपके चरित्र का भी बखान करता है और आपके बारे में बहुत कुछ बताते है.

Source

पुराने समय से ही हिन्दू धर्म में ज्योतिष का बहुत ज्यादा महत्व रहा है। अगर किसी भी इंसान को ज्योतिष विद्या आती है तो वो उसके द्वारा अपने जीवन के बारे में पूरा तो ना सही पर थोड़ा बहुत आंकलन लगा सकता है। चाहे फिर वह आंकलन भूत, वर्तमान और भविष्य की घटनाओं के बारे में ही क्यों ना हो या उस व्यक्ति के स्वभाव और गुण के बारे में हो। ‘अंक ज्योतिष’ शास्त्र का एक हिस्सा है। अंक ज्योतिष के द्वारा न सिर्फ हम अपने स्वभाव की खूबी के बारे में जान सकते हैं, इसके आलावा हम अपने भविष्य का अंदाजा भी लगा सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नाम के हर अक्षर के पीछे एक अंक होता है जिससे स्वभाव, प्रकृति, गुण दोष आदि पता चलते हैं।

Source

 

अगर आपका नाम का पहले अक्सर है A,I,Y,J,Q, से तो..

इन अक्षरों से नाम शुरू होने वाले लोग बहुत ज्यादा भावुक होते हैं। इन्हें जीवन में बहुत मान और प्रतिष्ठा मिलती है। ये आकर्षक व्यक्तित्व के काफी धनी होते हैं। इसके अलावा भी इनके कई गुण होते हैं जैसे – ये कड़ी मेहनत करने वाले होते है,इसके साथ ही इनकी सोच भी बड़ी होती है, इन्हें आजादी बहुत पसंदहोती है, यह दूसरों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते और मदद करने के लिए सबसे पहले आते है, इस अक्सर वाले लोग इमानदार होते है , गुस्सा ना करना, ज्यादा सोचना, अपनी ही दुनिया में खोए रहना, और इन लोगों शांति बहुत पसंद होती है यह लोग शोर-शराबे से खुद को दूर ही रखते हैं।

Source

यदि शुरू होता है B,K,R से

इन अक्षरों से नाम शुरू होने वाले व्यक्ति अंतर्मुखी होते है, इस अक्सर के लोग सभी लोगों का दिल आसानी से  जीत लेते है,इन लोगों को तरक्की पाने के लिए बहुत लम्बा इंतजार करना पड़ता है, इनकी जिंदगी में सुख-दुख लगातार चलते रहते हैं, साथ ही ये जल्दी निराश भी हो जाते हैं। मगर वैचारिक रूप से शक्तिशाली होते हैं, दोस्त बनाने में माहिर होते हैं, इमानदार होते हैं और अपने सिद्धांतो पर जीते हैं।

Source

अगर शुरू होता है C, G, L, S से

जिन लोगों के नाम इन अक्षरों से शुरू होते है उनकी सोच दार्शनिक होती है, और धर्म के काम में सबसे आगे रहते है इसके साथ ही यह लोग बचपन से  इमानदार होते हैं, यह आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं इनका बौद्धिक स्तर काफी ऊंचा होता है,इन लोगों की अपने रिश्तेदारों से बिलकुल भी नहीं बनती है, यह हमेशा मदद करने के लिए सबसे आगे रहते है, रचनात्मक होते हैं और अपने दोस्तों के लिए हमेशा इमानदार होते हैं।

Source

यदि शुरू होता है D, M, T से

इन लोगों का खुद पर पूरा नियंत्रण होता हैं, यह अपना मुकाम हांसिल करते हुए सारी उपलब्धियां पा लेते हैं, निरंतर सफलता के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, जल्दी से संतुष्ट हो जाते हैं, मन ही मन विचारमंथन करते रहते हैं, अपने निर्णय पर अड़े रहते हैं एवं सरल जीवन उच्च विचार को सबसे पहले प्राथमिकता देते हैं।

Source

यदि शुरू होता है E, H, N, X से

इन लोगों के विचार खुले होते है यह लोग मस्त मौला होते है, इनमें बहुत ठहराव होता है, चतुराई से काम करना इनकी खूबी हैं, थोड़े बहुत महत्वकांक्षी होते हैं, यह किसी भी काम को पूरा करने में जी जान लगा देते है, इनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है पर इसके साथ ही इन्हें अपनी जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Source

यदि शुरू हो U, V, W से

इन लोगों में कल्पना शक्ति बहुत तेज़ होती है, इनके दिमाग में तरह-तरह के आईडिया आते रहते हैं, यह लोग हर बात को काफी गहराई से सोचते हैं और सोच समझकर फैसला लेते है, दिमाग से बहुत तेज होते हैं, यह हर किसी के साथ असानी से घुल मिल जाते है और बाते करने में माहिर होते हैं, जोखिम उठाने में कभी पीछे नहीं हटते एवं विनम्र स्वभाव के होते हैं।

Source

यदि शुरू होता है O या Z से

इस तरह के लोग स्वभाव के थोड़ी जिद्दी होते हैं, और गुस्से वाले भी होते हैं गुस्से में यह कोई भी कदम उठा सकते हैं। इसके अलावा यह थोड़े स्वार्थी किस्म के होते है और बोल्ड भी और कठिन समय में इस तरह के लोग कभी हार नहीं मानते बल्कि डट के उनका सामना करते हैं।

Source

यदि शुरू होता है F और P से

इन नामों के लोग बहुत ज्यादा अशांत होते हैं। इनका मन बहुत चंचल होता है, जिसकी वजह से ये बहुत परेशान रहते हैं, इन लोगों को भगवान में जरा भी आस्था नहीं होती और कभी-कभी बच्चों जैसा व्यवहार भी करते हैं लेकिन इन्हें अगर कोई भी जिम्मेदारी दी जाए तो यह उसको अच्छी तरह से निभाते हैं।

Source
Loading...
Loading...