पवित्र सावन के महीने में गलती से भी ना करे ये काम वरना हो सकता है आपको बहुत बड़ा नुकसान

988
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सावन का ये महीना सभी के लिए बहुत ख़ास होता है, क्योंकि इस पुरे महीने में हमें भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है l इस महीने में जब कोई लड़की हर सोमवार को व्रत रखती है, तो ऐसा माना जाता है उसको मन चाहा वर मिलता है l और इसी महीने में बहुत से लोग कावंड लेने के लिए भी जाते है l कुछ लोगों का कहना है कि इस सावन महा में जो भी भगवान शिव की पुजा करते है उनके बिगड़े हुए काम भी सही हो जाते है l लेकिन इसके अलावा ये कुछ ऐसी बातें है जो सावन के महीने में करनी पर आपको बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचा सकती है l

source

जी हा’ जानकारी के लिए आपको बता दे, ये महीना भग्ति का महिना है, इसीलिए खास कर शिव मंदिरों में आपको सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी l लेकिन कुछ ऐसे काम होते है, जिनको इस महीने में नहीं करना चाहिए, वरना उनको शिव जी की कृपा नहीं प्राप्त होगी और परेशानियाँ ज्यों की त्यों बनी रहती है l आइये उनके बारे में विस्तार से जानते है : पहला काम ये है, कि जब हम शिव की पूजा कर रहे है तो शिव लिंग पर हल्दी को भूलकर भी न लगाए l हल्दी केवल जलाधारी पर चढ़ानी चाहिए क्योंकि हल्दी महिला से संबंधित है और शिव लिंग पुरुष का प्रतीक है l

दूध का सेवन करना

source

दूसरा सावन के महीने में कच्चा दूध नहीं पीना चाहिए, क्योंकि इस महीने में कच्चे दूध को भगवान शिव पर चढ़ाया जाता हैl अगर वैज्ञानिकों की माने, तो इन दिनों में दूध ‘वाद’ बढ़ाने का काम करता है और अगर आप दूध पीना ही चाहते है, तो उसको खूब उबालने के बाद ही सेवन करना चाहिए l

हरी पत्ते दार सब्जी का सेवन करना

source

इस महीने में हरी पत्ते दार सब्जी को नहीं खाना चाहिए, खासकर साग का सेवन करना जबकि साग को सेहत के लिए सबसे लाभ कारी माना जाता हैl लेकिन सावन के महीने के साग में वाद बढ़ाने वाले तत्वों की संख्या बढ़ जाती है और वह खाने योग्य नहीं रह जाता है l दूसरी वजह ये भी है, कि इस महीने में कीट पतंगे भी साग में ज्यादा देखने के मिलते है और हानिकारक तत्व हमारे शरीर में न जाए इसीलिए साग खाने की मनाही है l

बुरे विचार अपने मन में लाना

 

इस महीने में हमें बुरे विचारों से बचना चाहिएl क्योंकि उसका बुरा प्रभाव हमारे निजी जीवन पर पड़ता है, इसमें शामिल है दुसरो को नीचा दिखाना और महिलायों के बारे में बुरा सोचना, कामवासना के बारे में सोचना इत्यादिl अन्यथा शिव की पूजा में मन नहीं लगा पाएंगे और आपके घर में कुछ भी अच्छा नहीं होगा l सावन माह में धर्म संबंधी किताबों को पढना चाहिए जिसके बाद आपका ज्ञान बढेगा l

मांस खाने का सेवन करना

 सावन के इस पवित्र महीने में मांस का सेवन करना महा पाप माना जाता है, क्योंकि कुछ कहा जाता है, कि इस महीने में किसी भी जीव को नहीं मारना चाहिए l इसका दूसरा बड़ा कारण ये भी है, कि इस महीने में सूर्य की उर्जा हमें बहुत कम मिल पाती है l जिसके लिए हमारी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और मांस जैसे हेवी फ़ूड को पचाने के लिए हमारी पाचन शक्ति का मजबूत होना बहुत आवश्यक होता है l

बाकि कुछ और कारण है जो आपको आगे बढ़ने से रोक सकते है, जो आपको वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल जायेंगे l और सबसे महत्वपूर्ण बात इस महीने में किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति का कभी भूलकर भी अपमान मत करना वरना आपको इसके बहुत बुरे अंजाम भुगातने पड़ सकते है l

 

Loading...
Loading...