मोमोस में मिलाया जा रहा है कुत्ते का मांस.. दिल्ली में मचा हडकंप

319
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हमारे भारत में फास्टफूड खाने का चलन बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैl आज बच्चा हो या कोई बड़ा इंसान हर कोई फास्टफूड का सेवन बहुत चाव के साथ कर रहा हैl लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था भारत में फास्टफूड के खाने का चलन कुछ सालों पहले ही शुरू हुआ थाl उससे पहले यहाँ के लोग अपनी-अपनी परंपरागत व्यंजनों का सेवन किया करते थेl जैसे कि अगर हम बिहार के लोगों के परंपरागत व्यंजन की बात करें तो वहाँ के लोग लिट्टी-चौखा खाना बहुत पसंद करते हैंl इसी तरह से साउथ इंडियन लोगों का परंपरागत खाना इटली, ढोसा और सांबर जैसे व्यंजन हैंl इसी तरह से प्रतेक राज्य का अलग-अलग व्यंजन है जिसका वहाँ के लोग सेवन करते आ रहे हैंl

source

लेकिन अब परंपरागत व्यंजनों की जगह फास्टफूड लेता जा रहा हैl आज के समय में लोग फास्टफूड के इतने दीवाने हो चुके हैं कि वो अपनी सेहत के बारे में बिल्कुल नहीं सोचतेl लेकिन आज हम आपको फास्टफूड की एक ऐसी सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैंl

source

जिसके बारे में जानकार शायद ही आप दुबारा किसी फास्टफूड का सेवन करेंl क्या आप जानते हैं कि बाज़ार में बिकने वाले चिकन मोमोस के अंदर चिकन नहीं होता? जी हाँ आप और हम बाज़ार में बिकने वाले जिन चिकन मोमोस को खाते है उनके बारे में एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो आपके होश उड़ा सकती हैl

source

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कैंट एरिया से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि वहां के बाजारों में चिकन मोमोस में कुत्ते का मांस मिलाकर बेचा जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली की सैंकड़ों दुकानों पर फ़ूड इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारीयों ने छापा मारा और मौके पर मिले फूड की जांच कराईl इस जांच के दौरान जिन दुकानों पर मिले फूड की क्वालिटी खराब पाई गई उन सभी दूकानों को बंद करा दिया हैl

source

वहां करीब 20 दुकानों ऐसी रही जिन्हें इस कार्यवाई के बाद बंद कर दिया हैlइस पूरी घटना के बारे में दिल्ली कैंट बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर रेड्डी शंकर का कहना है कि उन्हें लोगों से खबर मिली थी कि कैंट एरिया के 70 वेंडिंग जोन और उसके पास की मुख्य बाजारों के कुछ दुकानदार चिकन मोमोस में इस तरह की मिलावट करके बेच रहे हैंl

source

रेड्डी का कहना है कि जैसे ही हमारे पास ये खबर आई हमने तुरंत एनफोर्समेंट विंग को मोमोस क्वॉलिटी चेक करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही जिन दुकानों पर मोमोस की क्वालिटी खराब पाई जायेगी उन सभी दुकानों का सामान जब्त करके दुकान बंद कराने का आदेश जारी किया हैl

source

जब इस खबर की जांच करने वाले अधिकारीयों से बात की गई तो जांच कर रही एनफोर्समेंट विंग के अफसरों ने बताया कि सीईओ के आदेश के बाद गोपीनाथ बाजार, सदर बाजार और आस-पास की सभी दुकानों की जाच की जा रही हैl

source

अगर किसी दुकान पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उस दुकान का सामान जब्त करके तुरंत वो दुकान बंद की जा रही हैंl बता दें कि इस खबर के बाद अबतक 20 दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया जिनकी जांच कराई जा रही है इसके साथ ही यहाँ मोमोस की बिक्री पर अभी रोक लगा रखी हैl जिसे कुछ समय के बाद हटा दिया जाएगाl

 

Loading...
Loading...