हमारे भारत में फास्टफूड खाने का चलन बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैl आज बच्चा हो या कोई बड़ा इंसान हर कोई फास्टफूड का सेवन बहुत चाव के साथ कर रहा हैl लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था भारत में फास्टफूड के खाने का चलन कुछ सालों पहले ही शुरू हुआ थाl उससे पहले यहाँ के लोग अपनी-अपनी परंपरागत व्यंजनों का सेवन किया करते थेl जैसे कि अगर हम बिहार के लोगों के परंपरागत व्यंजन की बात करें तो वहाँ के लोग लिट्टी-चौखा खाना बहुत पसंद करते हैंl इसी तरह से साउथ इंडियन लोगों का परंपरागत खाना इटली, ढोसा और सांबर जैसे व्यंजन हैंl इसी तरह से प्रतेक राज्य का अलग-अलग व्यंजन है जिसका वहाँ के लोग सेवन करते आ रहे हैंl
लेकिन अब परंपरागत व्यंजनों की जगह फास्टफूड लेता जा रहा हैl आज के समय में लोग फास्टफूड के इतने दीवाने हो चुके हैं कि वो अपनी सेहत के बारे में बिल्कुल नहीं सोचतेl लेकिन आज हम आपको फास्टफूड की एक ऐसी सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैंl
जिसके बारे में जानकार शायद ही आप दुबारा किसी फास्टफूड का सेवन करेंl क्या आप जानते हैं कि बाज़ार में बिकने वाले चिकन मोमोस के अंदर चिकन नहीं होता? जी हाँ आप और हम बाज़ार में बिकने वाले जिन चिकन मोमोस को खाते है उनके बारे में एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो आपके होश उड़ा सकती हैl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कैंट एरिया से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि वहां के बाजारों में चिकन मोमोस में कुत्ते का मांस मिलाकर बेचा जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली की सैंकड़ों दुकानों पर फ़ूड इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारीयों ने छापा मारा और मौके पर मिले फूड की जांच कराईl इस जांच के दौरान जिन दुकानों पर मिले फूड की क्वालिटी खराब पाई गई उन सभी दूकानों को बंद करा दिया हैl
वहां करीब 20 दुकानों ऐसी रही जिन्हें इस कार्यवाई के बाद बंद कर दिया हैlइस पूरी घटना के बारे में दिल्ली कैंट बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर रेड्डी शंकर का कहना है कि उन्हें लोगों से खबर मिली थी कि कैंट एरिया के 70 वेंडिंग जोन और उसके पास की मुख्य बाजारों के कुछ दुकानदार चिकन मोमोस में इस तरह की मिलावट करके बेच रहे हैंl
रेड्डी का कहना है कि जैसे ही हमारे पास ये खबर आई हमने तुरंत एनफोर्समेंट विंग को मोमोस क्वॉलिटी चेक करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही जिन दुकानों पर मोमोस की क्वालिटी खराब पाई जायेगी उन सभी दुकानों का सामान जब्त करके दुकान बंद कराने का आदेश जारी किया हैl
जब इस खबर की जांच करने वाले अधिकारीयों से बात की गई तो जांच कर रही एनफोर्समेंट विंग के अफसरों ने बताया कि सीईओ के आदेश के बाद गोपीनाथ बाजार, सदर बाजार और आस-पास की सभी दुकानों की जाच की जा रही हैl
अगर किसी दुकान पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उस दुकान का सामान जब्त करके तुरंत वो दुकान बंद की जा रही हैंl बता दें कि इस खबर के बाद अबतक 20 दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया जिनकी जांच कराई जा रही है इसके साथ ही यहाँ मोमोस की बिक्री पर अभी रोक लगा रखी हैl जिसे कुछ समय के बाद हटा दिया जाएगाl