भारतीय जनता पार्टी ने गाय को एक राजनीती पशु बना कर रख दिया है l ये ही नहीं बीजेपी बीफ का विरोध भी करती है l इसके बावजूद गौमांस को लेकर पीएम मोदी पर लगा इतना बड़ा आरोप l जी हां सही सुना आपने गौरक्षा का दम भरने वाले पीएम मोदी ने भी खाया है गौमांस ये हम नहीं बोल रहे इसका सबूत केरल के पूर्व मुख्य मंत्री वी. एस. अच्युतानंद ने दिया है l विधान सभा सत्र में वी.एस. अच्युतानंद ने पीएम मोदी के विदेश यात्राओं के दौरान गौमांस खाने का आरोप लगाया है l इससे पहले वी.एस.अच्युतानंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर भी गौमांस खाने का आरोप लगाया था l
यहाँ पर एक बात तो तय है मोदी सरकार के आने के बाद जो कड़े फैसले लिए गए हैं वो किसी भी विपक्षी पार्टी के गले नहीं उतर रहे हैं| अब हाल ही में लिया गया अवैध बूचड़खानों पर लगाया गया प्रतिबन्ध का ही उदाहारण ले लीजिये और शायद इन्ही कड़े नियमों और कानूनों की ही भड़ास निकलने के लिए ये लोग इस तरह के काम कर रहे हैं|
अब ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जो शख्स नॉन-वेज चीज़ों को हाथ तक नही लगाता वो भला उसे खायेगा क्यों? यानी की इस तस्वीर की सच्चाई इस वक़्त जानना बहुत ही ज़रूरी हो चुका है l सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर आई लोगों ने बिना सोचे समझे उसे आगे फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया लेकिन आपको ये जानकर बड़ा झटका लग सकता है कि दरअसल इन तस्वीरों के पीछे देश की एक बड़ी पार्टी का हाथ है l
दरअसल जिन फोटो को फोटोशॉप करके पीएम मोदी को नीचा दिखाने की साज़िश रची गयी हैं वो दरअसल गुजरात के एक इवेंट की फोटो हैं| नीचे देखिये पीएम मोदी की वो असली फोटो जिन्हें गलत तरीके से जनता को परोस कर पीएम मोदी की छवि धूमिल करने की रची गयी थी साज़िश l
वर्ष 2003 में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर गौमांस खाने का आरोप लगाया था l जब अटल बिहारी वाजपेयी पर कांग्रेस ने ये आरोप लगाया था तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि गौमांस खाने से पहले मरना पसंद करूँगा l अच्युतानंदन ने कहा कि भाजपा गाय को मां बताकर नई विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रही है। अच्युतानंदन ने पशु बिक्री पर केंद्र सरकार की निंदा की l
एक रिपोर्ट के अनुसार अच्युतानंदन ने केरल विधानसभा में एकमात्र भाजपा विधायक राजगोपाल को निशाना बनाते हुए यह बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार का उद्देश्य मांस कारोबार का एकाधिकार अंबानी जैसे लोगों को देना है। इससे पहले भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि गौरक्षा के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का दोहरा चरित्र गायों की मौत के बाद सामने आया गया है l
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये बात कही थी की 80 प्रतिशत गौरक्षक फर्जी हैं और वे अपने काले करनामों को छुपाने के लिए गौरक्षा का ढोंग करते हैं ।