शुरुआत से ही एलियन, मानव के लिए एक पहेली की तरह रहा है जिसे वे अभी तक सुलझा नहीं पाया हैl एलियंस को लेकर सभी ने अपनी-अपनी धारणा बना रखी हैl लेकिन इतनी धारणाओं के बीच किस पर विश्वास करें और किस पर नहीं समझ नहीं आताl एलियन का अस्तित्व है या नहींl इस बात का पता लगाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने कई तरह रिसर्च भी की और एलियन के होने के सबूत भी मिले, लेकिन इतनी रिसर्च करने के बाद भी अभी तक इस रहस्य से कोई पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया हैl
आपको बता दें कि कई बार धरती पर एलियन के होने के सबूत मिलते आए हैं और ना जाने कितनी वीडियो सामने आई है जिन्हें देखकर लगता है कि वाकई में एलियन हें और वो हमारी दुनिया के आस पास हैंl कई तरह कि खोज से यह बार सामने आई है कि एलियन मानव से भी ज्यादा बेहतरीन और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैंl जो कि मानव जाती के लिए खतरे कि बात है इसलिए हमारे वैज्ञानिक एलियन कि हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाकर रखते हैंl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नासा अमेरिका का रिसर्च केंद्र है, उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर जारी की है और उन्होंने कहा कि एलियन का अस्तित्व है, जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गएl इन तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चन्द्रमा पर एलियन कि फौज मौजूद है और वो भी एक या दो नहीं बल्कि काफी मात्रा मेंl नासा कि यह रिपोर्ट अगर सही है तो यह मानवजाति के लिए बहुत खतरे की बात साबित हो सकती हैl
इस वीडियो में दुनिया के अलग-अलग जगहों पर दिखे एलियंस के विमानों को दिखाया गया हैl आपको बता दें कि अमेरिका कि अंतरिक्ष रिसर्च करने वाली संस्था नासा भी एलियन के होने कि बात करती रही है और इससे पहले भी कई बार आसमान में अजीब विमान के उड़ने कि बात सामने आती रही हैl और हमारे वैज्ञानिक इस बारे में और जानकारी जुटाने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैंl