आज हमारी इस दुनिया में विज्ञान इतनी तरक्की कर चूका है कि विज्ञान ने कई ऐसे चमत्कार करके दिखाए हैं जिनके बारे में जानकार हर कोई हैरान रह जाता हैl आज से कुछ सालों पहले जो काम नामुमकिन लगता था आज वो मुमकिन हो गया हैl अब तो विज्ञान ने भगवान कि नियति को भी बदल कर रख दिया हैl आज के समय में लड़के का लड़की बनना कोई बड़ी बात नहीं हैl अब तो जो महिला माँ नहीं बन पाती वो विज्ञान कि मदद से माँ बन जाती हैंl
आज हम विज्ञान के एक ऐसे ही कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप सभी के होश उड़ जाएंगेl आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बता रहें हैं जिसमे एक पांच साल का बेटा अब बेटी बन गया है और उसकी माँ महिला से पुरुष बन गई हैl जी हाँ आपने बिल्कुल सही सूनाl इस परिवार के सदस्यों में इतना बडे बदलाब को जानकार हर कोई हैरान हैl
दरअसल, अमेरिका के डेट्राॅयट शहर में एक अजीबोगरीब मामले में एक परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते बदल गए हैं। पांच बच्चों वाले इस परिवार में एकमात्र बेटा अब बेटी बन चुका है। दूसरी तरफ, बच्चों की मां अब पुरुष बन गई है। इस तरह वह बच्चों के लिए पिता की तरह हो गई है। यानी, मां-बेटे की जोड़ी अब बाप-बेटी में बदल गई है। बेटा कोरी अपने आप को लेकर कन्फ्यूज्ड रहता थाl कोरी अपने आप को लड़के के रूप में स्वीकार नहीं कर पाता था। इसके बाद उसने पैरेंट्स को अपनी ट्रांसजेंडर बनने की इच्छा के बारे में बता दिया। दूसरी तरफ पांच बच्चों की मां एरिका भी भीतर से छटपटाहट महसूस करती थी, लेकिन उसमें इतना साहस नहीं था कि वह अपनी आइडेंटिटी के बारे में खुलकर कुछ कह सके।
एरिका अपने महिला होने को लेकर कभी भी सहज नहीं थी। शुरुआती दिनों में वह चाहती थी कि उसे ब्रेस्ट कैंसर हो जाए, ताकि उसके स्तन निकाल दिए जा सकें। यही नहीं, भले ही उसने पांच बच्चों को जन्म दिया, पर वह कभी भी खुश नहीं रहीl फिर 2015 में हॉर्मोन थैरेपी करवाकर बेटी से बेटे में बदल चुके कोरी की प्रेरणा से एरिका ने भी अपना सेक्स चेंज करवाने का फैसला ले लिया। अब वह एरिका से एरिक हो चुकी है। एरिक कहता है- जब मैंने पहली बार मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन का डोज लिया, तब मुझे लगा कि मैं कम्प्लीट हो गया। इसके बाद एरिक बनने की यात्रा में एरिका ने डबल मास्टेक्टोमी करवाकर अपने दोनों स्तन हटवा दिए। और अब वह सभी इस बदलाब के बाद खुश हैंl